संभल में एक दलित लड़की की शादी पुलिस सुरक्षा में हुई। 27 पुलिसकर्मी तैनात रहे। शादी की रस्मों के दौरान ड्रोन से इलाके की निगरानी होती रही। दरअसल, दुल्हन की मां ने गांव के दबंगों की शिकायत एसपी से की थी। इसमें उन्होंने कहा था कि दबंगों ने बेटी की शादी में बुलेट गाड़ी देने का विरोध किया था। धमकी दी कि गांव से बारात नहीं उठने देंगे। परिवार की शिकायत के बाद एसपी ने सुरक्षा में शादी संपन्न कराने का आदेश दिया था। यह पूरा मामला गुन्नौर थाना के घुघैइया गांव का है !