डीएम ने पुस्तकालय का किया शुभारंभ – अभ्युदय योजना के तहत चलने वाली कोचिंग के छात्र उठा सकेंगे लाभ

फतेहपुर। राजकीय पुस्तकालय के प्रांगण में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत जनपद में संचालित कोचिंग के छात्र-छात्राओं के लिए पुस्तकालय का शुभारम्भ जिलाधिकारी श्रुति ने फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया। उन्होंने कहा कि लाइब्रेरी में यूपीएसएसी, यूपीपीएसएसी, नीट, जेई, एनडीए एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी किये जाने हेतु पुस्तकें उपलब्ध हैं। छात्र-छात्राओं से कहा कि पुस्ताकालय में उपलब्ध पुस्तकों के लाभ उठाने के साथ ही पुस्तकों का बेहतर रख-रखाव व पुस्तकालय की साफ-सफाई का भी ध्यान रखें। ताकि आगे पढ़ने वाले छात्र भी पुस्तकालय में उपलब्ध पुस्तकों का लाभ प्राप्त कर सकें। छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने हेतु मार्गदर्शन व शुभकामनायें दीं। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास), पुस्तकालय अध्यक्ष, मुख्यमंत्री अभ्युदय के अध्यापक, प्रभारी अधिकारी मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग, पुस्ताकालय प्रभारी एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.