फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाले वार्डों की बेहतर ढंग से साफ-सफाई कराये जाने के उद्देश्य से अधिशाषी अधिकारी समीर कुमार कश्यप के दिशा-निर्देशन में बुधवार को पालिका के सफाई कर्मियों की टीम ने दो वार्डों में ईंट-पत्थर हटाओ अभियान चलाया। जिससे फुटपाथ को बेहतर ढंग से साफ-सुथरा रखा जा सके। इतना ही नहीं आमजन को भी साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया।
नगर पालिका परिषद के सफाई एवं राजस्व निरीक्षक राकेश कुमार गौड़ व मो. हबीब के नेतृत्व में सफाई कर्मियों की टीम नगर पालिका परिषद के वार्ड सिविल लाइन व आबूनगर पहुंची। जहां फुटपाथ पर पड़े ईंट-पत्थरों को हटाकर ट्रैक्टर के जरिये शहर के बाहर फिकवाने का काम किया। श्री गौड़ ने बताया कि यह अभियान प्रत्येक वार्ड में चलाया जायेगा। जिससे वार्डों के फुटपाथ पर लगे ईंट-पत्थरों के ढेरों को हटवाकर बेहतर साफ-सफाई कराई जा सके। उन्होने कहा कि वार्डवासी भी सफाई के प्रति गंभीर रहें। जिससे मुहल्ला साफ-सुथरा बना रहे। उन्होने सभी का आहवान किया कि अपने आस-पास सफाई रखें। क्योंकि सफाई से ही अच्छा वातावरण रहता है। गंदगी के कारण कई तरह की संक्रामक बीमारियां पनपती हैं।