फतेहपुर। खागा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुदौली जलालपुर प्रधान के पति ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर ग्राम सभा के रास्ते पर दीवार उठाकर बंद किए जाने व ऊसर के खाते में दर्ज जमीन पर अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की है। प्रधानपति ने डीएम से ग्राम समाज की भूमि बचाये जाने की मांग की है।
ग्राम पंचायत दुदौली जलालपुर की प्रधान खुशनुदा बेगम के पति अब्दुल रब ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि 24 नंबर चक मार्ग पर नसीबुद्दीन, सलालुद्दीन अकबर अली, मुन्नवर अली आदि ने दीवार उठाकर बंद कर दिया है। इसकी सूचना तहसीलदार व एसडीएम को दी गई लेकिन अभी तक रास्ता नहीं खुला। बताया कि यही लोग ऊसर खाते में दर्ज 197/0.2190 भूमि पर अवैध कब्जा किए हुए हैं। उसी के बगल में अपने समधी हसीब उर्फ स्वल्लन को पहले जबरन मकान बनवा दिया है वह भी अवैध तरीके से बना है। जिसका नंबर गाटा संख्या 196/192 है। यह लोग सर्कस और गुंडा किस्म के लोग हैं। उसे भी लगातार जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। पीड़ित प्रधानपति ने जिलाधिकारी से ग्राम समाज की भूमि को बचाने व उपरोक्त सभी लोगों पर सख्त कार्रवाई करते हुए चकमार्ग को खुलवाये जाने की गुहार लगाई है।