खयाली पुलाव न बनाएं, जिम्मेदार निर्माण की तिथि बताएं – 31 मार्च तक सड़क निर्माण न होने पर बनेगी यज्ञ वेदी
खागा/फतेहपुर। दो दशक से ध्वस्त पड़े विजयीपुर-गाजीपुर मार्ग के निर्माण की मांग तेज हुई तो शासन-सत्ता में बैठे लोग अनर्गल बयानबाजी करके जानलेवा गड्ढे पाटने लगे। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के स्वयंसेवकों का कहना है कि उन्हें बयानबाजी से नहीं सड़क निर्माण चाहिए। जिम्मेदार अधिकारी या फिर शासन कर रहे लोग, निर्माण की तिथि घोषित करें।
बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने बताया कि फतेहपुर संसदीय क्षेत्र के विजयीपुर-गाजीपुर मार्ग की बदहाली दो दशकों तक जिम्मेदारों को नहीं दिखाई पड़ी। तीन बार शासन ने निर्माण का बजट जारी किया। उसे लीपपोत करके बराबर कर दिया गया। ध्वस्त पड़ी सड़क पर स्कूल-कालेज जाने वाले विद्यार्थी, अस्पताल जाने वाले मरीज, मंडी जाने वाले किसान और कामकाजी लोग परेशानी उठाते हैं। स्वयंसेवकों ने पैदल यात्रा की, अधिकारियों की बुद्धि-शुद्धि के लिए यज्ञ किए। लगातार विरोध झेल रहे शासन-प्रशासन के लोग सड़क पर काम शुरू कराने की बजाय कागजी घोड़े दौड़ाने में जुट गए हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गांव-गांव ग्रामीण चैपाल लगाकर लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जा रही है। एक बड़ा वर्ग सड़क पर आंदोलन के लिए तैयार है। आगामी 31 मार्च तक यदि क्षेत्र के लोगों को सुगम यात्रा के लिए सड़क नहीं मिलती है तो जगह-जगह सड़क पर ही यज्ञवेदी बनाकर आहुतियां डालेंगे। अकबरपुर बड़वा गांव के छंगा बाबा कुटी में स्वयंसेवकों ने हवन-यज्ञ करते हुए एक बार पुनरू मार्ग निर्माण कराए जाने की मांग दोहराई। नीरज पासवान, हिमांशु, राजू, मोनू, सोतन सिंह, बीडीसी हिमांशु त्रिपाठी, राजा त्रिवेदी, दुर्गेश अवस्थी, समाजसेवी रामेंद्र दीक्षित, वेंकटेश, कार्तिक, रिसभ मिश्र आदि रहे।