एसडीएम ने कान्हा गौशाला का किया निरीक्षण – गोवंशों की सुविधा को ध्यान में रखकर और शेड बनाने के निर्देश

फतेहपुर। नगर पालिका परिषद के अंतर्गत आने वाली कान्हा गौशाला का गुरूवार को उप जिलाधिकारी सदर व पालिका के प्रशासक नंद प्रकाश मौर्य व अधिशाषी अधिकारी समीर कुमार कश्यप ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान व्यवस्थाएं तो दुरूस्त मिली लेकिन गोवंशों की सुविधा को ध्यान में रखकर और शेड बनाने के निर्देश दिये।
एसडीएम व ईओ ने गौशाला में साफ-सफाई को देखा। उपस्थित संचालक से हरे चारे के बाबत जानकारी ली। एसडीएम ने कहा कि गोवंशों को प्रतिदिन हरा चारा उपलब्ध कराया जाये। चारे के लिए किसानों से संपर्क किया जाये। साथ ही ग्राम समाज की खाली पड़ी भूमि पर हरे चारे की पैदावार की जाये। जिससे गोवंशों को हरा चारा आसानी से मिल सके। उन्होने कहा कि साफ-सफाई को और अधिक बेहतर किया जाये। इयर टैगिंग का कार्य पूर्ण कर लिया जाये। उन्होने कहा कि गोवंशों की सुविधा को देखते हुए और शेड बनवाये जायें। जिससे झगड़ालू प्रवृत्ति के गोवंशों को अलग शेड में रखा जा सके। इस मौके पर मो. हबीब भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.