सपा मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वाराणसी के संकट मोचन मंदिर में दर्शन-पूजन किया। इसके बाद अस्सी घाट की पप्पू अड़ी पर नींबू की चाय पी । उन्होंने चाय बनाने वाले से इसकी रेसिपी भी पूछी। वहां का नजारा देख दुकानदार से कहा, ‘यहां केवल बीजेपी नेताओं की फोटो क्यों लगी है।’ वहीं, बगल में गोपाल चौरसिया पान स्टॉल पर मीठा मगही पान भी खाया।अखिलेश ने पप्पू की अड़ी पर मनोज से पूछा- चाय में क्या-क्या पड़ा है?उसने बताया- चाय, चीनी, अदरक, नींबू, हाजमोला, काला नमक। अखिलेश ने पूछा- हींग भी है ? दुकानदार बोला- नहीं। इसके बाद उन्होंने दुकान पर नजर घुमाया तो देखा कि दीवार पर लगी सभी फोटो बीजेपी नेताओं की है। अखिलेश ने जब इसके बारे में पूछा तो मनोज ने कहा- आप पहली बार आए हैं, अब आपकी भी फोटो लगेगी। चाय पीने के बाद अखिलेश पप्पू अड़ी के बगल में गोपाल प्रसाद चौरसिया पान वाले के यहां पवन चौरसिया के हाथ से ही मगही पान खाया। इसके बाद बोले- इसका पैसा स्थानीय नेता मनोज धूपचंडी से ले लेना और हंसते हुए गाड़ी में चले गए। इससे पहले गोपाल के यहां पर पीएम मोदी समेत कई नेता पान खा चुके हैं।इस दौरान भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता दुकान के बाहर खड़े होकर हर-हर महादेव का जयघोष कर रहे थे। लोग अखिलेश के साथ फोटो खिचवाने को बेताब दिखे