वैलेंटाइन डे वीक चल रहा है और आज टेडी बियर डे है। टीनएजर को टेडी बियर गिफ्ट में मिल जाए तो चेहरे पर खुशी साफ नजर आती है। अपनों को मनाने की कोशिश हो या दिल में छुपी बात कहनी हो तो टेडी बियर का तोहफा लेने से कोई इनकार नहीं करता ।आखिर टेडी बियर में ऐसा क्या है जो उसे बतौर गिफ्ट इतना स्पेशल बनाता है। और इसका नाम टेडी बियर ही क्यों है? इस सवाल का जवाब एक ताकतवर राष्ट्रपति और पोलियोग्रस्त महिला की कहानी में छुपा है। करीब 121 साल पहले की बात है। तत्कालीन राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट मिसिसिपी के गवर्नर लॉन्गिनो के इन्विटेशन पर भालू का शिकार करने पहुंचे। प्रेसिडेंट जब मिसिसिपी गए तो वे एक भी भालू का शिकार नहीं कर पाए। तब रूजवेल्ट के असिस्टेंट हॉल्ट कॉलियर ने एक काले भालू को पेड़ से बंधवा दिया और रूजवेल्ट कोउसका शिकार करने की सलाह दी, लेकिन भालू की मासूमियत देखकर रूजवेल्ट को भालू पर प्यार आ गया और वे उस पर गोली नहीं चला सके। यह घटना अखबारों की सुर्खियां बनी। घटना के एक दिन बाद, क्लिफोर्ड बेरीमैन नाम के पॉलिटिकल कार्टूनिस्ट ने इसे कार्टून का रूप दे दिया।