लेखन सामग्री देकर इंटर के छात्रों को किया विदा – विद्यार्थियों ने गुरूजनों का तिलक लगाकर व माल्यार्पण करके किया अभिनंदन
फतेहपुर। इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं का जैसे-जैसे समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी विद्यालयों में विदाई समारोह का आयोजन हो रहा है। शुक्रवार को शिवपुरम स्थित सरस्वती बाल मंदिर इंटर कालेज में भी इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित हुआ। जिसमें गुरूजनों ने लेखन सामग्री देकर छात्रों को जहां विदा किया वहीं विद्यार्थियों ने भी गुरूजनों का तिलक लगाकर व माल्यार्पण करके अभिनंदन किया।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक राकेश त्रिवेदी ने कहा कि जो भी अपने माता-पिता और गुरुजन की हर बात को ग्रंथ का निर्देश मानकर पालन करता है उसके जीवन में कभी कठिनाइयां आ ही नहीं सकतीं। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं क्षमता को मापने का एक माध्यम हैं परीक्षाएं अंतिम परिणाम नहीं हैं इसलिए परीक्षा को चुनौती के रूप में स्वीकार करके उत्साह पूर्वक इसका सामना करें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य धीरेंद्र सिंह, व्यवस्था प्रभारी सक्षम, भूपेंद्र, भुवन सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।