न्यायालय परिसर में चला वाहनों का चेकिंग अभियान – सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को दिये दिशा-निर्देश

फतेहपुर। न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में पुलिस व अभिसूचना इकाई की टीम ने न्यायालय में वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग अभियान के दौरान कोई संदिग्ध वाहन तो नहीं मिला लेकिन सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
न्यायालयों के आस-पास वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस उपाधीक्षक नगर वीर सिंह भी मौजूद रहे। उनकी अगुवाई में पुलिस व अभिसूचना इकाई की टीम ने न्यायालय के आस-पास खड़े वाहनों के बाबत जानकारी हासिल की। वाहनों के स्वामियों से वार्ता भी की। अभियान के दौरान कोई संदिग्ध वाहन नहीं मिला। सीओ ने सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों को चेताया कि यहां आने-जाने वाले लोगों पर निगाह बनाये रखें। संदिग्ध प्रतीत होने पर तत्काल वाहन को रोक कर तलाशी व कागजात चेक करें। न्यायालय की सुरक्षा के साथ किसी तरह का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। सीओ ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम से भी चेकिंग करवाई। अभियान के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु या वाहन नहीं मिला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.