सिंचाई बंधु की बैठक मे माईनरों पर अवैध कब्जा हटाने के दिये गये निर्देश

फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर मंगलवार को विकास भवन सभागार मे सिंचाई बन्धु की बैठक हरिवंश सिंह की अध्यक्षत में सम्पन्न हुईं। इस अवसर पर बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि गर्मी का सीजन है नहर विभाग के अधिकारी सहयोग लेकर सर्वप्रथम तालाबों में पानी भरवाये तथा नहरों व माईनरों की भूमि से तत्काल अवैध कब्जे हटवाये। श्री सिंह ने कहा कि रोजबहों व माईनरों की सिल्ट सफाई का कार्य गुणवत्ता पूर्वक कराया जाये। जिससे पानी की आपूर्ति सही हो सके। मुख्य विकास अधिकारी चाॅदनी सिंह ने कहा कि जनपद फतेहपुर की नहरों में कानपुर नौरैयाखेड़ा विधनू से पानी की आपूर्ति में जो भी समस्याऐं आ रही है उन्हे दूर कराया जायेगा। उन्होने अनुपस्थित अधिकारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये और कहा कि किसानों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाये उन्होने वन विभाग व नलकूप खण्ड तथा जरौली पम्प कैनाल के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि काम में हीलाहवाली बर्दास्त नही की जायेगी प्रगतिशील किसान लोकनाथ पाण्डेय ने कहा कि किसानों की मूल समस्याओं का निस्तारण तीब्र गति से नही किया जाता है तथ वन विभाग सहयोग नही करता जिसके कारण मानिकपुर व भाऊपुर रिजर्व वन अपना आस्तित्व खोते जा रहे है। इस अवसर पर प्रगतिशील किसान रणविजय सिंह, मनीष तिवारी सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहें तथा अधि0अभि0 वैभव सिंह, आरएन सिंह, एसडी सिंह सहित सम्बन्धित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.