एक कुंतल गोमांस व उपकरण के साथ दो गिरफ्तार – पुलिस को चकमा देकर पांच अभियुक्त फरार – तमंचा-कारतूस समेत साइकिल भी बरामद
फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ग्राम कूंधन के कर्बला जंगल में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर मौके से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए एक कुंतल गोमांस पकड़ा है। पुलिस को चकमा देकर पांच अभियुक्त मौके से फरार हो गये। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है। पुलिस ने मौके से उपकरण, दो साइकिल व तमंचा-कारतूस भी बरामद किया है। दोनों अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाने के प्रभारी निरीक्षक योगेश कुमार सिंह व उपनिरीक्षक हरी सिंह की अगुवाई में दो टीमें क्षेत्र में गश्त कर रही थीं। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि ग्राम कूंधन के कर्बला जंगल में कसाई मौजूद हैं। सूचना मिलते ही दोनों पुलिस टीमें जंगल की ओर बढ़ी और घेराबंदी करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये अभियुक्तों ने अपने नाम इसरार व मो. शफीक निवासीगण डगडगी मजरे कूंधन थाना सुल्तानपुर घोष बताया। जबकि रिजवान, इसरार, सिद्दा निवासीगण पट्टीशाह थाना हथगाम व दो अज्ञात व्यक्ति भाग जाने में सफल रहे। पुलिस टीम ने मौके से एक कुंतल गोमांस, दो तमंचा, दो कारतूस, दो पुरानी साइकिल, छह चाकू, दो कुल्हाड़ी, एक तराजू व एक पैकेट पन्नी बरामद की है। पुलिस फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी है। पकड़े गये दोनों अभियुक्तों के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक सुरेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक रमेश चंद्र पांडेय, हेड कांस्टेबल चिंतामणि यादव, शेख फजल, कांस्टेबल संजीव सिंह, बिरजू यादव, संदीप कुमार, पुष्पेंद्र कुमार सिंह, खेराज गुर्जर, महिला कांस्टेबल सुशीला व जूही सिंह शामिल रहीं।