आपने कृष्ण लीला की पूतना की कहानी सुनी ही होगी। जो कंस के आदेश से छोटे बच्चों की हत्या किया करती थी। अब, ब्रिटेन में ऐसी ही एक ‘पूतना’ पकड़ी गई है। जबकि वह पेशे से एक नर्स है। उस पर हॉस्पिटल में बच्चों की देखरेख की जिम्मेदारी थी।
लेकिन आरोप हैं कि उसने इसी दौरान 8 नवजातों की हत्या कर दी और 10 को मारने की कोशिश की। ब्रिटेन की अदालत में उस पर ट्रायल शुरू हुआ है। जिसके चलते यह मामला एक बार फिर दुनिया भर में चर्चा में है।
अचानक से मरने लगे थे हॉस्पिटल के बच्चे
2015 से 16 के बीच इंग्लैंड के चेस्टर हॉस्पिटल में आश्चर्यजनक रूप से एक के बाद एक कई बच्चों की मौत हो गई। विकसित यूरोपीय देशों में जन्म के बाद बच्चे का मरना बड़ी घटना थी। वो भी एक ही अस्पताल में इतनी मौतों ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। लोगों ने इसकी जांच की मांग की।
शुरू में डॉक्टर्स बच्चों की मौत को नॉर्मल समझ रहे थे। लेकिन जब काफी कोशिशों के बाद भी अस्पताल में बच्चों की मौतें नहीं रुकी तो 33 साल की ‘लूसी लेटबाय’ नाम की एक नर्स को गिरफ्तार किया गया। उस पर बच्चों की हत्या के आरोप लगे। हालांकि उसने आरोपों से इनकार किया।
8 बच्चों की हत्या, 10 को मारने की कोशिश नाकाम
जब मामले की गहराई से जांच की गई तो पाया गया कि हर मौत के समय ‘लूसी लेटबाय’ बच्चों के पास मौजूद रही थी। जिसके बाद 2018 में पहली बार उस पर मुकदमा दर्ज हुआ और उसे गिरफ्तार भी किया गया। हालांकि उसे बाद में जमानत पर रिहा भी कर दिया गया। इस पर कुल 8 बच्चो की हत्या के आरोप हैं।
साथ ही उसने 10 और बच्चों को मारने की कोशिश की, लेकिन किसी के आ जाने या फिर बच्चे क जोर से रोने के चलते वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हुई।
2022 में शुरू हुआ ट्रायल, बच्ची की मां ने की सजा की मांग
अक्टूबर 2022 में एक ब्रिटिश कोर्ट में ‘लूसी लेटबाय’ का ट्रायल शुरू हुआ। लूसी पर जिन बच्चों की हत्या के आरोप थे; उनके मां-बात ने सख्त सजा की मांग की। लूसी के हाथों जान गंवाने वाली एक ऐसी ही बच्ची की मां ने कार्ट से सामने गवाही दी और सजा की मांग की।
हत्या के बाद मां-बाप को देती थी सांत्वना
जांच में यह बात भी सामने आई है कि लूसी जिन बच्चों की हत्या करती, उनके मां-बाप को सांत्वना के लिए चिट्ठी भी लिखती थी। यही वजह थी कि काफी वक्त तक कोई लूसी पर शक नहीं कर पाया।
कई तरीकों से बच्चों की हत्या करती थी नर्स
कोर्ट में यह भी बताया गया है कि लूसी बच्चों की हत्या करने के लिए अलग-अलग तरकीबें अपनाती थी। कभी गला घोंटकर तो कभीर ब्लड लाइन में हवा भर कर वह बच्चों की जान ले लेती।