फतेहपुर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शिव सप्ताह मनाते हुए प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ज्वालागंज की ओर से स्थानीय प्रेक्षागृह में शिव अवतरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिलाधिकारी श्रुति ने दीप प्रज्जवलित कर किया। संगीत साधना शिव की अराधना की झंकार लेकर जनपद में पहली बार माउंट आबू से आये राष्ट्रीय आध्यात्मिक गायक ब्रह्माकुमार युगरत्न ने सभी को ईश्वरीय संगीत रस में डुबो दिया।
ब्रह्माकुमारी नीरा दीदी ने कहा कि शिवरात्रि कलयुग की घोर अंधियारी रात्रि का प्रतीक है। तभी परमात्मा का दिव्य अवतरण होता है। सभी शिवलिंग पर हर वर्ष अक, धतूरा, बेल पत्र आदि जहरीली वस्तुएं चढ़ाते हैं, भांग आदि का नशा करते हैं, व्रत रखकर जागरण करते हैं इन बातों का आध्यात्मिक अर्थ है कि हमें परमात्मा शिव पर अपने अंदर छिपी कमियां काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार को चढ़ाने का समय आ गया है। ऐसा नशा किस काम का जिससे हमारा स्वास्थ्य, धन, परिवार सब खतरे में पड़ जाये। नशा करें तो ईश्वरीय श्रेष्ठ धारणाओं का करना चाहिए। हम समझते हैं कि एक दिन के उपवास रहने या भक्ति में भूखे रहने से शिव को प्रसन्न कर लेंगे तो ऐसा नहीं है। परमात्मा की आस है क हमारी हर संतान एक दिन नहीं लेकिन सदाकाल का स्वपरिवर्तन करे जिससे विश्व परिवर्तन हो सके। इस अवसर पर बच्चों ने आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सीडीओ सूरज पटेल, एडीएम विनय कुमार पाठक, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश शाही, एसडीएम सदर नंद प्रकाश मौर्य के अलावा ब्रह्माकुमारी प्रीती, विमला, संगीता, ममता, दिनेश, विश्वनाथ शुक्ला, चंद्रपाल आदि मौजूद रहे। उपस्थित लोगों ने परमात्मा शिव की झांकी का दर्शन भी किया।