भवन ध्वस्तीकरण न करने वालों को दें नोटिस: डीएम – काश्तकारों की समस्याओं का शीघ्र करायें निस्तारण

फतेहपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग के चैड़ीकरण एवं मुआवजे में हो रही समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने कहा कि उप जिलाधिकारी अपने तहसील क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग के चैड़ीकरण में काश्तकारों की जो समस्याएं है उनको नेशनल हाईवे के पदाधिकारी से समन्वय बनाकर काश्तकारों की समस्याओं का निराकरण कराकर राष्ट्रीय राजमार्ग के चैड़ीकरण का कार्य पूर्ण कराया जाये। उन्होंने कहा कि जिन कास्तकारों को अपने भवन का मुआवजा मिल चुका है लेकिन अभी ध्वस्तीकरण नहीं किया है उनको नोटिस देते हुए भवन का ध्वस्तीकरण का कार्य कराया जाये। उन्होंने कहा कि जमीन संबंधी समस्याओं का निराकरण नियमानुसार कराते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के चैड़ीकरण का कार्य फौरी तौर पर कराया जाये ताकि यातायात सुगम बन सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) विनय कुमार पाठक, उप जिलाधिकारी सदर नन्द प्रकाश मौर्या, खागा मनीष कुमार, बिंदकी अंजू वर्मा, एनएचआई पदाधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.