चित्रकूट से पाइप चुराने वाले गैंग का खुलासा, तीन गिरफ्तार – दो डीसीएम से चोरी के 112 पाइप, एक कार समेत तमंचा-कारतूस व बम बरामद – हर घर नल जल जीवन मिशन योजना के थे पाइप: एसपी
फतेहपुर। चित्रकूट जनपद से पाइप चुराने वाले गिरोह का मंगलवार को पर्दाफाश हो गया। कल्यानपुर पुलिस व सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मुरादीपुर ओवर ब्रिज से दो डीसीएम में लगे 112 पाइप बरामद किए। इस मामले में पुलिस ने गैंग के तीन लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने एक कार समेत, तमंचा-कारतूस व सुतली बम भी बरामद किए हैं। एसपी के अनुसार बरामद पाइप हर घर नल जल योजना से संबंधित हैं।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि चित्रकूट जनपद में हर घर नल जल योजना के तहत एल एंड टी कंपनी शाखा चित्रकूट के 112 पाइप चोरी हो गये थे। जिसका मुकदमा चित्रकूट जनपद में पंजीकृत है। कल्यानपुर व सर्विलांस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर मुरादीपुर ओवर ब्रिज से चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने दो डीसीएम व एक कार को रोक लिया। डीसीएम में लगे 112 पाइप डक्टाइल लोहा के बरामद किए। साथ ही एक तमंचा, दो कारतूस व चार देशी सुतली बम भी मिले। कार से पुलिस ने प्रवीण कुमार पुत्र राजेंद्र सिंह निवासी कस्बा एत्मादपुर थाना एत्मादपुर जिला आगरा, अंकित खान पुत्र सलीम निवासी मुकुंदपुर गढ़वार थाना जैदपुर जिला आगरा व कुलदीप माहेश्वरी पुत्र लालाराम निवासी सिलहरी थाना सहसवान जिला बदायूं को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि बरामदगी की जानकारी एल एंड टी कंपनी शाखा चित्रकूट को दी गई। जिस पर कंपनी के एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट प्रभारी दीप प्रकाश ने मौके पर आकर पाइपों की तस्दीक किया और बताया कि पाइप उन्हीं की कम्पनी से संबंधित हैं। प्रत्येक पाइप की कीमत लगभग 7128 रूपये है। एसपी ने बताया कि पकड़े गये व्यक्ति शातिर किस्म के चोर हैं। जो कई जनपदों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। तीनों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कल्यानपुर थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल सतेंद्र कुमार, कांस्टेबल राहुल सिंह, ओम नरायन, अश्वनी कुमार के अलावा सर्विलांस सेल प्रभारी राजेश यादव, कांस्टेबल अजय पटेल, शिवसुंदर, सनत पटेल शामिल रहे।