डीएम के हाथों स्वीकृति पत्र पाकर खिल उठे चेहरे – श्रमिकों का पंजीयन कराकर योजनाओं का किया जाये प्रचार-प्रसार: श्रुति

फतेहपुर। जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जिसमें सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार ने श्रम विभाग से संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं उनके प्रावधानो से अवगत करवाया।
जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक श्रमिक पंजीयन किए जाने व उनके लिए संचालित कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिए। श्रम विभाग के कन्या विवाह सहायता योजना अंतर्गत छह श्रमिकों दयाराम निवासी बुधियापुर, महेश निवासी बस्तापुर, रामश्री निवासी हाजीपुर, शाइदुल निवासी ओंग, राजकुमार निवासी महमदपुर शाह बहुआ, चंद्रावती निवासी महमदपुर शाह को 55000 हजार रुपए की धनराशि के स्वीकृति पत्र तथा निर्माण कामगार मृत्यु दिव्यांगता सहायता योजना अंतर्गत सुधा देवी पत्नी स्वर्गीय सुरेंद्र प्रताप (अपंजीकृत निर्माण श्रमिक) 50000 तथा छेदी देवी को 525000 की धनराशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, सहायक श्रमायुक्त सुमित कुमार, डीसी मनरेगा, उपायुक्त स्वतः रोजगार, डीपीआरओ, तहसील स्तरीय श्रम प्रवर्तन अधिकारी सहित संबंधित उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.