बीमारी से ग्रसित बच्चे के लिए संस्था ने की आर्थिक मदद

फतेहपुर। मंगलवार को संस्था द इमर्जिंग इंडिया फाउंडेशन, एजुकेयर ट्रस्ट, शिक्षक एवं कर्मचारी साथियों, व्यवसायियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा ग्रामवासियों के सहयोग से कम्पोजिट विद्यालय मिर्जापुर हथगांव में अध्ययनरत कक्षा आठ के छात्र शैलेश कुमार पुत्र अवधेश निवासी अकबरपुर को फेफड़ों के ऑपरेशन इलाज हेतु धनराशि 63861 रुपए एकत्रित कर शैलेश की माता को धनराशि प्रदान की।
शैलेश कुमार पिछले एक महीने से बीमार था। शैलेश कुमार का परिवार आगे का इलाज कराने में असमर्थ था। उसके परिवार के सामने उम्मीद की कोई किरण नजर नहीं आ रही थी। जैसे ही इस बात की जानकारी संस्था द इमर्जिंग इंडिया फाउंडेशन, शिक्षक साथियों को हुई। उन्होंने शैलेश के उपचार हेतु सहायता की मुहिम छेड़ दी और पांच दिन के अंदर 108 लोगों के सहयोग से उपचार के लिए 63861 रुपए की मदद उपलब्ध कराई। सामाजिक सेवा के क्षेत्र में संस्था द इमर्जिंग इंडिया फाउंडेशन लगातार मानवतावादी कार्य कर रही है। संस्था द्वारा अब तक लगभग 3500 से अधिक लोगों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा चुकी है। समाजसेवी हिमांशु कुमार की मुहिम एक कदम मानवता की ओर आज लोगों के लिए एक बड़ा सहारा बन चुकी है। इस अवसर पर समाजसेवी हिमांशु कुमार, कंपोजिट विद्यालय मिर्जापुर के समस्त शिक्षक राजीव उमराव, लाल सिंह, कुलदीप कुमार, जितेंद्र यादव, अर्पित यादव, विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष विमलेश कुमारी, प्रधान प्रतिनिधि अवधेश समेत तमाम ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.