कानपुर देहात की घटना पर कांग्रेसियों ने किया प्रदर्शन – घटना की न्यायिक जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाये जाने की मांग

फतेहपुर। कानपुर देहात के मड़ौली में अतिक्रमण हटाने के नाम को लेकर बुलडोजर से घर गिराने व मां-बेटी के जिंदा जलकर मर जाने की हृदय विदारक घटना को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट पर धरना-प्रदर्शन किया। तत्पश्चात राज्यपाल को ज्ञापन भेजकर घटना की न्यायिक जांच कराकर दोषियों को सजा दिलाये जाने के साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिये जाने की मांग की।
कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष अखिलेश पांडेय की अगुवाई में पदाधिकारी नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर बताया कि लोकतंत्र में बुलडोजर के लिए कोई स्थान नहीं है। झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले भी इंसान है और संविधान ने उन्हें भी समान अधिकार दिया है। झोपड़ियों में कार्रवाई से पूर्व प्रबंधन और जिला प्रशासन उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था दे। बुलडोजर समस्या का समाधान नहीं है। बुलडोजर विध्वंस, दहशत, भय और विनाश का प्रतीक है। लोक कल्याणकारी सरकार के अंतर्गत प्रशासन नकारात्मक नहीं सकारात्मक पहल करे। उपस्थित कांग्रेसियों ने मांग किया कि घटना की न्यायिक जांच करा कर दोषियों को जेल भेजा जाये। पीड़ित परिवार को उचित मुवायजा दिया जाय। इस मौके पर सुधाकर अवस्थी, फूल सिंह यादव, आशीष गौड़, शिवाकान्त तिवारी, विकास मिश्र, उदित अवस्थी, वीरेंद्र सिंह चैहान, राजेश तिवारी, जैनेन्द्र प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.