हर्ष फायरिंग न करने की पूर्व सैनिकों ने ली शपथ – पूर्व सैनिक का सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन होने पर किया माल्यार्पण

फतेहपुर। भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति की मासिक बैठक जहानाबाद कस्बा स्थित एक गेस्ट हाउस में कैप्टन रामराज सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सर्वप्रथम सेना के पूर्व सैनिक अवनीश कुमार के प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर चयन होने पर माल्यार्पण करके सम्मानित किया।
अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी ने कहा कि पूर्व सैनिक संगठन ने अगर बीड़ा उठाया है कि अब जनपद में हर्ष फायरिंग समाप्त हो तो यह संगठन का अंदोलन रहेगा। जब तक यह कुप्रथा समाप्त नहीं हो जाती तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा। उन्होने सभी पूर्व सैनिकों को शपथ दिलाई कि हम सभी शपथ लेते हैं कि हम अपने शस्त्र से न तो कभी हर्ष फायरिंग करेंगे और न ही किसी को करने देंगे, यदि कोई करता है तो वह प्रशासन को सूचित करेंगे। महिला अध्यक्ष जागृति तिवारी ने सभी राजनैतिक व गैर राजनैतिक संगठन अध्यक्षों से अपील करते हुए कहा कि सभी इस मामले को लेकर आगे आयें और शपथ दिलायें। बैठक में शांतीलाल तिवारी, शेख अब्दुल खालिद, ओम प्रकाश त्रिपाठी, शिवकरण वर्मा, सूरज पाल यादव, जयचंद्र शर्मा, सुनील सिंह, अर्जुन सिंह, चंद्रपाल, अरविंद कुमार, अशोक कुमार भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.