शहनाज के भजनों से श्रद्धालुओं पर चढ़ा भगवा रंग, झूमे श्रद्धालु

 

ब्यूरो चीफ मुन्ना बक्श

राष्ट्र कल्याण भजन संध्या में दीं मनभावन प्रस्तुतियां सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रही पुलिस। सांसद, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी सिओ सिटी और महिला थानाध्यक्ष व स्थाई चौकी प्रभारी को कार्यक्रम में तिलक लगाकर कमेटी के सदस्यों ने किया स्वागत
बांदा। श्ये भगवा रंग, जिसे देख जमाना हो गया दंग, जिसे ओढ़ के नाचे रे बजरंगश् पर झूमा शहर…। भजन के साथ सुप्रसिद्ध भजन गायिका शहनाज अख्तर ने मंगलवार रात में सहयोगी कलाकारों के साथ जब मंच पर प्रस्तुति दी तो हजारों श्रद्धालुओं जमकर झूमे। ज्यों-ज्यों शहनाज अख्तर ने भजनों और गीतों की प्रस्तुति दी श्रद्धालुओं पर भगवा रंग चढ़ता गया। कार्यक्रम के अंत में तो हजारों महिला-पुरुष और बच्चों के साथ ही आयोजक बजरंग नवयुवक समाज पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी शहनाज अख्तर के भजनों पर खूब झूमे।
मौका था छोटी बाजार स्थित दक्षिणमुखी हनुमान और राधा-कृष्ण मंदिर जीर्णोद्धार के पांच दिवसीय आयोजन का। अंतिम दिन बजरंग नवयुवक समाज के तत्वाधान में मंगलवार की रात राष्ट्र कल्याण भजन संध्या आयोजित हुई। भजन संध्या में देर रात भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम से शहर का माहौल भजन और नृत्य से रोमांचित हो उठा। सुप्रसिद्ध भजन गायक शहनाज अख्तर (जबलपुर) द्वारा ‘भेले हो गए टनाटन…’, ‘जो राम को लाए हैं हम उनको…’, ‘अंबा माई हो उतरी बाग में हो…’ ‘मोरी मइया की चुनर उड़ी जाए पवन…’, ‘तकदीर मुझे ले चल महाकाल के…’ सहित अनेक गीतों की प्रस्तुति दी। भजनों की प्रस्तुति के दौरान हजारों श्रोताओं ने तालियां बजाकर साथ दिया। आयोजन स्थल दर्शकों से खचाखच भरा रहा। (न्यूज बड़कू भइया)सफल आयोजन पर बजरंग नवयुवक समाज के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सभी का आभार जताया। इसके पूर्व आयोजन स्थल पर ओमकार शंखधर (लखनऊ) की पार्टी ने आकर्षक सुंदरकांड पाठ किया। श्रद्धालु हनुमान भक्ति में लीन नजर आए। इस मौके पर सांसद आरके सिंह पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, पूर्व विधायक युवराज सिंह, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ आदि उपस्थित रहे। सत्य प्रकाश सराफ, मयंक गुप्ता सराफ,विजय ओमर, विनीत राजे (टीटू), मनीष गुप्ता, डा.संजीव गुप्ता, अभिनव गुप्ता, सीताराम गुप्ता, संजू जैन, दीपक गुप्ता, राहुल साहू, यश वाजपेयी, सुशील अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, शोभित गुप्ता, अंकित गुप्ता, सक्षम गुप्ता आदि ने व्यवस्था संभाली।

Leave A Reply

Your email address will not be published.