फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर पुलिस, पीएसी व होमगार्ड मे वरीयता के आधार पर आरक्षण दिये जाने की मांग को लेकर पूर्व एनसीसी कैडेटों ने तीन दिवसीय सांकेतिक अनशन एवं भूख हड़ताल कर अपनी अवाज बुलंद की।
मंगलवार को नहर कालोनी स्थित प्रांगण मे व्यापारी नेता किशन मेहरोत्रा की अगुवाई मे पूर्व एनसीसी कैडेटों सैन्य बलों की भर्ती मे वरीयता दिये जाने को लेकर क्रमिक अनशन एवं भूख हड़ताल पर बैठ गये। घटनास्थल पर कैडेटों के समर्थन मे व्यापारिक संगठन के लोगों एवं समाज सेवियों ने पहुंचकर उनके हक की आवाज बुलंद की। धरने को सम्बोधित करते हुए व्यापार मण्डल अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने कहा कि एनसीसी कैडेटों को सफलता पूर्वक प्रशिक्षण के बाद सैन्य बलों पुलिस पीएसी एवं होमगार्ड मे वरीयता के आधाार पर आरक्षण दिया जाना चाहिए। पूर्व कैडेटों द्वारा इसकी मांग पूर्व मे भी की जा चुकी है। परन्तु सरकारों द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया गया। सरकार का ध्यान आकर्षण के लिए तीन दिवसीय सांकेतिक क्रमिक अनशन के साथ ही भूख हड़ताल सरकार की आंखे खोलने के लिए किया जा रहा है। यदि सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नही देती तो आमरण अनशन किया जायेगा। इस अवसर पर पूर्व एनसीसी कैडेट वंशिका विश्वकर्मा, सोनाली साहू, मिथलेश, मंजू देवी, राजू पाल, अतुल सिंह, मोहित पाण्डेय, मनोज साहू, रश्मि चैधरी, श्रवण गुप्ता, आकांक्षा गुप्ता, नीरज यादव, अशोक गुप्ता, समाजसेवी डा0 माधुरी साहू, निधि तिवारी, सुमित द्विवेदी, मधु शर्मा, पूजा देवी समेत बड़ी संख्या मे कैडेटों के अभिभावक आदि मौजूद रहे।
Next Post