निकाय व लोकसभा चुनाव में फहरायेगा जायेगा नीला परचम: धीरज – बसपा के गांव चलो अभियान के तहत चैफेरवा में हुई सेक्टर समीक्षा बैठक
फतेहपुर। बहुजन समाज पार्टी के गांव चलो अभियान के अंतर्गत सेक्टर समीक्षा की बैठक ग्राम सभा चैफरेवा में स्वर्गीय जगदीश पासी के आवास में संपन्न हुई। जिसमें आगामी निकाय व लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि प्रत्येक सेक्टर में बैठक आयोजित करके पार्टीजनों को एकजुट किया जायेगा। निकाय व लोकसभा चुनाव में पार्टी का नीला परचम फहराने का काम किया जायेगा।
बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष एवं पूर्व सभासद धीरज कुमार ने की। संचालन विधानसभा सचिव डा. मनीष पासी ने किया। राम औतार गौतम ने कहा कि पार्टी की मुखिया मायावती के के नेतृत्व में एक बार से नीला परचम फहराया जायेगा। बसपा का एक-एक कार्यकर्ता पूरे तन, मन, धन से पार्टी के साथ है। धीरज कुमार बाल्मीकि ने कहा कि बहन कुमारी मायावती के दिशा निर्देश के अनुसार विधानसभा के प्रत्येक सेक्टर में मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। पार्टी का प्रत्येक पदाधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को जोड़ने का काम करेगा। बहन जी के नेतृत्व में नगर निकाय व लोकसभा चुनाव में पार्टी का झंडा लहराएगा। केंद्र में बसपा की सरकार बनेगी। डॉ मनीष पासी ने कहा कि बहन जी के चार बार के कार्यकाल में आम जनता सुरक्षित थी। रोजगार, शिक्षा, आवास तमाम सुविधाएं जनता को सीधे मिलती थी। कानून व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त थी। जानकी देवी ने कहा कि मायावती जी के राज में हम लोग पूरी तरह से सुरक्षित थे। लोग असुरक्षा की भावना में जी रहें हैं। बैठक में राजकुमार, रामऔतार गौतम, अनिल कुमार, सुजीत कुमार पासी, नंदलाल, रामनरेश, नीरज कुमार, जय प्रकाश, संतोष, दिनेश, लंका, किशनलाल, रामसागर, गायत्री देवी, सुनीता, विमला, सोनम, उमा देवी, जानकी देवी, जगरानी, निर्मला, बदामिया, गंगा देवी, राजरानी, शिवकुमारी, रामसुमेर, रमेश सिंह, नीरज कुमार, अजीत कुमार, भी मौजूद रहे।