जरूरतमंद मरीजों के लिए सदस्यों ने किया रक्तदान

फतेहपुर। जिला अस्पताल में भर्ती 24 वर्षीय मरीज मोनू पुत्र हरीलाल निवासी हजरतपुर बिंदकी के लीवर में इंफेक्शन के कारण हीमोग्लोबीन काफी कम हो गया। जिस पर डॉक्टर ने मरीज को एक यूनिट तत्काल ए पॉजिटिव रक्त की अवश्यक्ता बताई। जिला अस्पताल में ए पॉजिटिव ग्रुप न होने के कारण मरीज के तीमारदार मरीज के पिता काफी परेशान थे। तभी मरीज के तीमारदार को सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम का पता चला। उन्होंने तुरंत समूह से सम्पर्क कर अपनी परेशानी बताई। केस टीम के सदस्य के पास आते ही जांच कर समूह में साझा करते ही समूह के सदस्य अब्दुल मसूद निवासी बाकरगंज जिला अस्पताल के रक्तकेंद्र पहुंचे और जरूरतमंद मरीज मोनू के लिए अपना पाचवां रक्तदान किया। जिससे मरीज के तीमारदार पिता हरीलाल को रक्त उपलब्ध हो सका। दूसरे केस में जिला अस्पताल में भर्ती तन्नो सिंह पत्नी हरिप्रताप निवासी ग्राम भलेमा पोस्ट अहेमा का प्रसव होना था। हीमोग्लोबीन कम होने के कारण मरीज का ऑपरेशन रुका हुआ था। जिसकी जानकारी सर्व फार ह्यूमैनिटी टीम को मिलते ही केस को जांच कर ग्रुप में साझा किया। जिस पर मुराइन टोला निवासी निर्भय कुमार जिला अस्पताल के रक्तकेन्द्र पहुंचे और अपना दूसरा रक्तदान किया। टीम के सेवा भाव को देखते हुए मरीज के पति हरिप्रताप ने अपना रक्तदान जिला अस्पताल के रक्तकेन्द्र में किया। जिससे टीम आगे भी जरूरतमंद की मदद कर सके। इस मौके पर टीम से गुरमीत सिंह, गौरव, रक्तकेन्द्र से अशोक शुक्ला, राजू कैथवास, अजय के अलावा मरीज के तीमारदार रचना उपस्थित रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.