दो दिवसीय प्रशिक्षण में किसानों को दी योजनाओं की जानकारी

फतेहपुर। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत दो दिवसीय कृषकों के प्रशिक्षण का आयोजन कृषि विज्ञान केन्द्र थरियांव में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उद्यान अधिकारी श्याम सिंह ने करते हुए कृषकों का अभिनन्दन कर विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए कृषकों को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने एवं अनुदान हासिल करने हेतु प्रेरित किया।
कृषि विज्ञान केंद्र थरियांव के वैज्ञानिक डॉ. पृथ्वीपाल ने कृषकों को सरकार की मंशानुसार सब्जी एवं फलों की फसलों को जैविक कीटनाशक, जैविक जिंक व जैविक खाद से करने तथा जैविक खाद तैयार करने की विस्तार से जानकारी दी। योजना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह ने कृषकों को अगेती सब्जियों की खेती करने की जानकारी देते हुए आय में बढ़ोतरी करने का सुझाव दिया। किसानों से कहा कि नर्सरी को लोटनल पॉली हाउस या एक्सीलेन्स सेन्टर से पौध तैयार कर समय से एक माह पूर्व ही रोपित कर लें जिससे बाजार में पहले पहुंचने से कीमत अच्छी प्राप्त होती है। वैज्ञानिक डॉ० संजय पांडेय ने कृषकों को फल वाली फसलों के साथ पशुपालन, पशु सुरक्षा रख रखाव व कृषकों को केसीसी के बारे में विस्तार से बताया। वैज्ञानिक डॉ० साधना वैश्य ने किसानों को फल एवं सब्जियों का प्रसंस्करण कर अधिक आय प्राप्त करने हेतु जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रगतिशील कृषक निंबूलाल, कृष्णपाल, लवकुश त्रिपाठी एवं क्षेत्रीय कृषक उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.