मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन श्री योगी आदित्यनाथ के जनपद आगमन के दौरान जनपद में लागू रहेगा यातायात डायवर्जन

 

बांदा 17फरवरी 2023 को प्रातः 09.00 बजे से शाम 04.00 बजे तक लागू रहेगा यातायात डायवर्जन । शहर क्षेत्र में सुबह 05.00 बजे से रात्रि 10.00 पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे भारी वाहन ।
महोबा की ओर से शहर बांदा की ओर आने वाले वाहन क्योटरा तिराहा, संकटमोचन, कचहरी चौराहा, रोडवेज बस स्टैण्ड, कालू कुआं से बाबूलाल चौराहा होते हुए नरैनी व अतर्रा की ओर जायेंगे । नरैनी व अतर्रा की ओर से आने वाले वाहन इसी रूटचार्ट के अनुसार महोबा की ओर जायेंगे । रोडवेज बसें भी इसी रूट चार्ट के मुताबिक चलेंगी ।

बबेरु की ओर से शहर बांदा की ओर आने वाले वाहन दीनदयाल यादव चौराहा गुरेह से होते हुए बायें बिसंडा रोड पर पहुंचेंगे ।
कानपुर से चित्रकूट की ओर जाने वाले वाहन तथा चित्रकूट से कानपुर की ओर जाने वाले वाहन मवई बाईपास/महोखर बाईपास से बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे से होकर जायेंगे ।
कानपुर से बांदा की ओर आने वाले वाहनों को वीवीआईपी के उपस्थिति के दौरान कुछ समय के लिए इस प्रकार रोका जायेगा जिससे किसी प्रकार की समस्या न हो तथा तत्काल उन्हे गन्तव्य के लिए छोड़ दिया जायेगा ।
बांदा से कानपुर की ओर जाने वाले वाहन कचहरी चौराहा, संकटमोचन, क्योटरा चौराहा, भूरागढ़ से होते हुए कानपुर की ओर जायेंगे ।
शहर क्षेत्र में सुबह 11.00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक ई-रिक्शा पूर्णतया प्रतिबंधित रहेंगे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.