सीएम योगी आदित्यनाथ बांदा पहुंचकर महाराणा प्रताप चौक का किया उद्घाटन

न्यूज़ वाणी

सीएम योगी आदित्यनाथ बांदा पहुंचकर महाराणा प्रताप चौक का किया उद्घाटन

रिमोट बटन दबाकर उठाया पर्दा, महराजा खेत सिंह खंगार जू की प्रतिमा का किया भव्य अनावरण

ब्यूरो चीफ मुन्ना बक्श
बांदा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद बांदा के महाराणा प्रताप चौक के सौंदर्यीकरण एवं वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का किया अनावरण
इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत माता एवं वंदे मातरम की जय घोष के साथ अपने विचार व्यक्त करते हुए मंच पर उपस्थित माननीय कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह एवं राज्यमंत्री जल शक्ति विभाग रामकेश निषाद, सांसद, चित्रकूट बांदा आरके सिंह पटेल सांसद हमीरपुर-महोबा पुष्पेंद्र सिंह चंदेल सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी जिला भाजपा अध्यक्ष संजय सिंह, नरेंद्र सिंह सहित समस्त जनप्रतिनिधियों एवं जनपद वासियों को संबोधित करते हुए सभी का हृदय से अभिनंदन किया और कहा कि यहां पर बहुत ही भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जो बहुत ही सराहनीय एवं प्रेरणा दाई है उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के जनपद बांदा में इतना भव्य समारोह आयोजित किया जाना बहुत ही प्रसन्नता की बात है जिसके लिए जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधि गण प्रशंसा के पात्र हैं उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में सड़कों का विकास बहुत ही गति से हुआ जिससे लोगों को आने जाने का अच्छा मार्ग मिल सका उन्होंने कहा कि बड़ी से बड़ी दूरी यात्रा अब कम समय में पूरी की जा सकेगी उन्होंने महाराणा प्रताप जी के जीवन आदर्शों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके कृतित्व को याद करना महत्वपूर्ण क्षण है, महाराणा प्रताप जी को जब 28 वर्ष की आयु में राजगद्दी मिली तो उनके पास ना तो चित्तौड़गढ़ था और ना ही मेवाड़ उस समय अकबर ने उन पर कब्जा कर लिया था और उन्हें सत्ता अधूरी मिली थी इसके पश्चात 36 वर्ष की आयु में उन्होंने हल्दीघाटी से लड़ाई प्रारंभ की और 40 वर्ष की आयु में मेवाड़ को वापस ले लिया चित्तौड़ को भी प्राप्त कर अकबर को नाकों चने चबवा दिए थे, भारतवासी आज भी गौरव के रूप में महाराणा प्रताप सिंह, गुरु गोविंद सिंह, झांसी की महारानी लक्ष्मीबाई एवं छत्रपति शिवाजी जैसे महापुरुषों का नाम बड़े ही श्रद्धा सम्मान के साथ लिया जाता है उन्होंने यहां के जिला प्रशासन जनप्रतिनिधियों,जनपद वासियों जन सेविओं को महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी इसके पूर्व जल शक्ति राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रामकेश निषाद जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 2017 से जब से हमारी भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है तब से बुंदेलखंड के सभी जनपदों का विकास अन्य महानगरों की तरह हो रहा है उन्होंने इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि यह बहुत ही प्रसन्नता की बात है कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने अपना बहुमूल्य समय हम जनपद वासियों को देकर महाराणा प्रताप चौक का अनावरण कर गौरवान्वित किया है इसके लिए उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से स्वागत अभिनंदन एवं वंदन किया,
माननीय सांसद चित्रकूट- बांदा आरके सिंह पटेल ने विकास पुरुष, महापुरुष माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के चारों जनपदों का ज्यादा ज्यादा विकास किया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय है, माननीय सांसद महोबा-हमीरपुर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने सभी का स्वागत अभिनंदन किया और गौरवशाली इतिहास के विषय में प्रकाश डाला, माननीय सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण के अवसर पर उपस्थित माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं माननीय कैबिनेट मंत्री एवं जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद जी सांसद, चित्रकूट बांदा आरके सिंह पटेल एवं महोबा-हमीरपुर सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि जनपद बांदा का विकास भी महानगरों की तर्ज पर किया जा रहा है जिसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का हृदय से आभार व्यक्त करते है मा0 विधायक सदर ने माननीय मुख्यमंत्री जी एवं कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह क्षत्री महासभा के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर माननीय मुख्यमंत्री जी सहित माननीय मंत्री गणों का स्वागत किया
इसके पश्चात माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्य नाथ जी ने जिला मुख्यालय के बबेरू गुरेह बाईपास चौराहे पर स्थापित महाराजा खेत सिंह खंगार जूदेव जी की प्रतिमा का अनावरण किया और अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सब सौभाग्यशाली हैं 12वीं सदी में जब ये देश, विदेशी आक्रांताओं का सामना कर रहा था,और घुसपैठियों का सामना कर रहा था तब खेत सिंह खंगार का नाम एक जवान जूनागढ़ की धरती से पृथ्वीराज चौहान का सहयोगी एवं सहभागी बना था, पृथ्वीराज के साथ खेत सिंह खंगार ने अपनी पराक्रम शौर्य एवं वीरता का प्रदर्शन किया,उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड अब वास्तव में उत्तर प्रदेश का स्वर्ग बनने की ओर अग्रसर है। हमको राष्ट्र सर्वोपरि है कि प्रेरणा देने वाले पृथ्वीराज सिंह चौहान, खेत सिंह खंगार, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी के प्रति गौरव करना चाहिए ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी बांदा दीपा रंजन,पुलिस अधीक्षक अभिनंदन एवं समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.