महाशिवरात्रि पर उमड़ी आस्था हर हर महादेव के नारे से गूंजते रहे मंदिर। शिव बारात की निकली झांकी

न्यूज़ वाणी

महाशिवरात्रि पर उमड़ी आस्था हर हर महादेव के नारे से गूंजते रहे मंदिर। शिव बारात की निकली झांकी

न्यूज़ वाणी ब्यूरो शोएब खान

दुर्गावती कैमूर ज़िला के दुर्गावती प्रखंड शांतिपूर्ण ढंग से शासन-प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए निकाला गया. शिव बारात झांकी महमूदगंज बाजार के शिव मंदिर से दिन के लगभग 1:00 बजे शुरू होकर हर-हर महादेव का जयकारा लगाते हुtए एन एच टू के रास्ते धनेछा, रोहुआ खुर्द, मरहिया बाजार तथा डहला चौक होते हुए दिन के लगभग 3:15 बजे दुर्गावती बाजार पहुंचा.जहा दुर्गा मंदिर स्थापित शिव दर्शन किया‌ .तथा हनुमान मंदिर पहुच परिक्रमा कर पुन: शिव मदिर महमूदगंज के लिए वापस प्रस्थान किया . उक्त जागरण के अध्यक्ष की मानें तो  बताया कि‌ महमूद गंज बाजार पहुंचने के बाद संध्या लगभग 7:00 बजे भंडारे के साथ झांकी का कार्यक्रम सम्पन्न हो जाएगा. वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र के भेरिया पथ से युवाओं द्वारा निकाली गई शिव‌बारात झांकी  क्षेत्र के कुलेश्वरी धाम पहुंचकर संपन्न हुआ. इस दौरान झांकी में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के पुरूषों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया. तथा इलाके का माहौल शिवमय हो गया.
खबर लिखे जाने तक झांकी के गुजरते समय ईश्वर की कृपा से किसी तरह की अप्रिय समाचार नहीं मिली थी. चारों तरफ हर हर महादेव की जय कार से  भक्तिमय वातावरण बना रहा।
-महमूदगंज बाजार के शिव मंदिर से चलकर दुर्गावती बाजार पहुंची

Leave A Reply

Your email address will not be published.