पाल समाज की बैठक में संवैधानिक अधिकारों पर चर्चा – संगठन की सदस्यता दिलाकर कमेटी का किया गठन

फतेहपुर। पाल सामुदायिक उत्थान समिति की अयाह शाह विधानसभा में सेक्टर बैठकों के लगातार आयोजन के क्रम में जरौली सेक्टर की बैठक ग्राम ऐमातपुर में सम्पन्न हुई। बैठक में ओबीसी, एससी/एसटी व अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे अत्याचार व संवैधानिक अधिकारों पर चर्चा की गई। तत्पश्चात कई लोगों को संगठन की सदस्यता दिलाकर कमेटी का गठन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता पाल सामाजिक उत्थान समिति के अध्यक्ष व संयुक्त सामाजिक एकता मंच के सदस्य डा. अमित पाल ने की। संचालन लक्ष्मीशंकर पाल ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने समाज को जाति से जमात के रूप में तब्दील करने हेतु अपने महापुरुषों की विचारधारा से अवगत कराते हुए वर्तमान में ओबीसी, एससी/एसटी व अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे अन्याय, अत्याचार के साथ ही खत्म हो रहे संवैधानिक अधिकारों के प्रति लोगों को जागृत करते हुए संगठन की सदस्यता दिलाकर कमेटी का गठन किया। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष उमेश पाल, जिला महासचिव सूरजभान पाल, दिनेश पाल, असोथर ब्लाक अध्यक्ष रामचंद्र पाल, हसवा ब्लाक अध्यक्ष रोशन पाल, बहुआ ब्लाक अध्यक्ष गंगासागर पाल, बुद्धीलाल पाल, रामसनेही पाल, राम किशोर पाल, भोला पाल, पंकज पाल, नागेंद्र पाल, छोटेलाल पाल, अनूप पाल, जितेंद्र पाल, बबलू पाल, राजेश पाल, राजकुमार पाल, रामबाबू पाल, रामनरेश पाल, रामरूप पाल, विक्रम पाल, अनुरुद्ध पाल, रामसनेही पाल, रमेश पाल, बच्छराज पाल, रामबरन पाल भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.