काम, क्रोध, लोभ व मोह कर करें त्याग: नीरा – शिव अवतरण समारोह में शिव महिमा का किया बखान

फतेहपुर। खागा नगर स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में रविवार को शिव अवतरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। केंद्र की संचालिका नीरा दीदी ने शिव की महिमा का बखान किया। उन्होने कहा कि शिव को प्रसन्न करने के लिए काम, क्रोध, लोभ व मोह का त्याग करना चाहिए। यही सच्ची श्रद्धा है।
कार्यक्रम में मुख्य अअतिथि के रूप में विद्यालय की जिला संचालिका नीरा दीदी के अलावा खागा चेयरमैन गीता सिंह व व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ला ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। संगीत की साधना शिव की अराधना की झंकार भी सुनाई दी। शिव सागर में डुबोकर सभी को ईश्वरीय संगीत रस में डुबो दिया। राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी नीरा दीदी ने कहा कि शिवरात्रि कलयुग की घोर अंधियारी रात्रि का प्रतीक है। तभी परमात्मा का दिव्य अवतरण होता है। हम सभी शिवलिंग पर हर वर्ष अक, धतूरा, बेल पत्र आदि जहरीली वस्तुएं चढ़ाते हैं, भांग आदि का नशा करते हैं, व्रत रखते हैं, जागरण करते हैं। इन सभी बातों का आध्यात्मिक अर्थ है कि हमें परमात्मा शिव पर अपने अंदर की कमियां काम, क्रोध, लोभ, मोह व अहंकार जैसे जहरीले विकारों को शिव पर चढ़ाने का समय आ गया है। ऐसा नशा किस काम का जिससे हमारा स्वास्थ्य, धन, परिवार सब खतरे में पड़ जाये। नशा करें तो ईश्वरीय श्रेष्ठ धारणाओं का करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने आध्यात्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर महिला व्यापार मंडल की जिलाध्यक्ष माया शिवहरे, वरिष्ठ भाजपा नेता शोभा अग्रवाल भी मौजूद रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.