फ़तेहपुर। तेलियानी ब्लाक के पीएचसी कोराई में आशा सँगनियो की चयन को लेकर आशा बहुआ के मध्य हुआ विवाद थमता नज़र नही आ रहा है। पूर्व में हुए विवाद की जांच को लेकर आशा बहुओं से काम को लेकर वसूली किये जाने जैसी समस्याओं पर की गई शिकायत पर कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताते हुए सोमवार को जिला अध्यक्ष सुनैना विश्वकर्मा व भारतीय किसान यूनियन (लोकशक्ति) की प्रदेश महासचिव प्रीति सिंह के सँयुक्त नेतृत्व में आशाओ ने एक बार फिर से जिलाधिकारी को सम्बोधित शिकायती पत्र उप जिलाधिकारी देते हुए एमओआईसी डॉ अतुल कुमार श्रीवास्तव, गौरव मिश्रा हिमांशु व आशा संगनी रानी पटेल पर आशा संगिनियों पर एफआईआर दर्ज कराने की धमकी देकर शिकायत वापस लिए जाने के लिये दबाव बनाए जाने का आरोप लगाया। डीएम को दिये शिकायती पत्र में बताया कि आशाओं द्वारा पूर्व मे सीएचसी कोराई की जांच के लिये जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी को शिकायती पत्र दिए गए थे जिसपर किसी तरह को कार्रवाई नही की गई। जिससे उक्त कर्मियों द्वारा आशाओं को धमकाया जा रहा है। सीएचसी कोराई की जांच कर कार्रवाई की मांग किया। इस मौके पर सरोज, रजनी देवी,सुशीला, सुशीला,अनीता, अर्चना,मंजू सिंह,सुमन देवी आदि रहे।