सम्पूर्ण समाधान दिवस अतर्रा तहसील में सम्पन्न

मुन्ना बक्श के साथ संवाददाताओमप्रकाश गौतम की खास रिपोर्ट

अंतर्रा-बांदा। मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा श्री आर पी सिंह एवं पुलिस उप महानिरीक्षक, चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के साथ आकस्मिक रूप से जनपद बांदा की तहसील “अतर्रा” में उप जिलाधिकारी अतर्रा की अध्यक्षता में संचालित हो रहे सम्पूर्ण समाधान दिवस के कार्यों की समीक्षा हेतु प्रतिभाग किया गया, l
सर्वप्रथम यह देखा गया कि तहसील अंतर्रा जनपद बांदा की नव-निर्मित भवन में संचालित है। बांदा से प्रयागराज मुख्य मार्ग से तहसील भवन तक लगभग 300 मीटर का लिंक मार्ग बना हुआ है जिसकी दशा अत्यन्त ही खराब है। तहसील भवन के मुख्य गेट से प्रवेश करने पर यह नहीं लगता कि यह तहसील अतर्रा है। मुख्य गेट से तहसील भवन तक जर्जर मार्ग के दोनों ओर छोटे-छोटे जंगली पौधे उगे हुए हैं तथा घास-फूस उगी हुई है। इसके अतिरिक्त जो तहसील परिसर में पेड़ लगाए गए हैं, उनको देखने से ऐसा नहीं लगता कि कभी इनकी पेड़ों की छटाई हुई हो। कुल मिलाकर तहसील परिसर की स्थिति अत्यन्त ही खराब है एवं साफ-सफाई कराए जाने के निर्देश दिए
पस्थिति-
संपूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों की उपस्थिति से सम्बन्धित पंजिका का अवलोकन किया गया। उप जिलाधिकारी / क्षेत्राधिकारी अतर्रा उपस्थित थे। तहसीलदार के सम्बन्ध में बताया गया कि परीक्षा ड्यूटी में गए हैं। पंजिका के अवलोकन से पाया गया कि पुलिस विभाग, विकास विभाग, इंजीनियरिंग विभाग, नगर पालिका / नगर पंचायतों, बाल विकास विभाग, चकबन्दी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा तहसील अतर्रा क्षेत्रान्तर्गत आने वाले समस्त विभागों के सक्षम प्राधिकारी उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग नहीं करते हैं, जबकि इस सम्बन्ध में मण्डल की विभिन्न तहसीलों में उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवसों की समीक्षा में स्पष्ट किया जा चुका है कि सक्षम प्राधिकारी ही प्रतिभाग करें। उन्होंने निर्देश दिया कि उप जिलाधिकारी अतर्रा से आज दिनांक 20-02-2023 के संपूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका की सूची सक्षम स्तर के प्राधिकारियों द्वारा प्रतिभाग न किया गया हो, उनका स्पष्टीकरण प्राप्त कर संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित करने सम्बन्धी शासनादेश में दी गई व्यवस्था के अनुसार कार्यवाही करें।
संपूर्ण समाधान दिवस में आज दिनांक 20-02-2023 को 24 प्रार्थना-पत्र विभिन्न समस्याओं के सम्बन्ध में प्राप्त हुए जिनमें से 05 संदर्भ राशनकार्ड, आवास की मांग आदि से संबन्धित थे, का निस्तारण मौके पर संबन्धित अधिकारियों / कार्मिकों के स्तर से कराया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिला अधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित संबंधित विभागों के तहसील स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.