पाकिस्तान मे खुलेआम घूम रहे है 26 /11 हमलावर…

 

पाकिस्तान जाने-माने शायर और फिल्म पटकथा लेखक जावेद अख़्तर ने पाकिस्तान में बैठकर पाकिस्तान पर ही मुंबई में हुए 26/11 हमले के ज़िम्मेदारों को खुलेआम घूमने देने का आरोप लगाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जावेद अख़्तर हाल ही में

फ़ैज़ फेस्टिवल में शिरकत के लिए पाकिस्तान गए थे, जिसे अल्हामरा आर्ट्स काउंसिल ने लाहौर में आयोजित किया था, और जिसका समापन रविवार को ही हुआ.

वायरल हुए वीडियो में प्रसिद्ध गीतकार को दोनों मुल्कों के बीच तनाव को कम करने के बारे में बातचीत करते देखा-सुना जा सकता है, और वह मौजूद लोगों को बता रहे हैं कि “हिन्दुस्तानियों के दिलों में नाराज़गी है…”

जावेद अख़्तर ने कहा, “हमें एक दूसरे पर इल्ज़ाम नहीं लगाना चाहिए… इससे कुछ हासिल नहीं होगा… फ़िज़ां गर्म है (माहौल तनावपूर्ण है), उसे ठीक करना चाहिए… हम मुंबई के लोग हैं, और हमने अपने शहर पर हमला होते देखा है… हमलावर नॉर्वे या मिस्र से नहीं आए थे… और वही लोग आपके मुल्क में अभी भी घूम रहे हैं. सो, अगर यह शिकायत हिन्दुस्तानी के दिल में हो, तो आपको बुरा नहीं मानना चाहिए.

उन्होंने यह भी कहा कि हिन्दुस्तनी कलाकारों को पाकिस्तान में उस तरह सम्मान नहीं दिया गया, जैसा सम्मान भारत में पाकिस्तानी दिग्गजों को दिया जाता रहा है.

जावेद अख़्तर की इन टिप्पणियों को जमकर शेयर किया जा रहा है, और यूज़र उनकी तारीफ़ भी कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ यूज़रों ने इसे पाकिस्तान पर ‘सर्जिकल स्ट्राइक’ करार दिया है

Leave A Reply

Your email address will not be published.