नियुक्ति पत्र न मिलने पर सीएमओ कार्यालय में आंगनवाड़ी के समूह ने किया प्रदर्शन

 

ब्यूरो चीफ मुन्ना बक्श

बांदा। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने नियुक्ति पत्र न दिए जाने के बाद रोष व्यक्त किया और सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए। करीब 1 साल पहले पूरे प्रदेश में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती निकली थी जिसकी उक्त अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी और उनका चयन भी हो गया था अब नियुक्ति पत्र को लेकर के तारीख पर तारीख दी जा रही है अभ्यर्थियों ने बताया कि सीएमओ ऑफिस से फोन आया था कि किस तारीख को उनका नियुक्ति पत्र दिया जाएगा जिसकी वजह से तमाम महिला अभ्यर्थी आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पहुंच गई लेकिन अचानक बताया गया कि उनका नियुक्ति पत्र दिए जाने का प्रोग्राम कैंसिल हो गया मुख्यमंत्री के स्तर से कैंसिलेशन का ऑर्डर आया है जिसके बाद महिला भर्ती काफी नाराज नजर आई उन्होंने कहा कि 1 साल साल सैलून को लटकाया गया है आज भी वो अपने बच्चे व काम नाम छोड़कर बड़ी मुश्किलों से आई हैं लेकिन अचानक नियुक्ति पत्र देने से मना कर दिया गया आखिर सरकार चाहती क्या है और सरकार की मंशा क्या है अभ्यर्थी परेशान हो रहे हैं लेकिन उन को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा बांदा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी छुट्टी पर हैं और अभ्यर्थी कार्यालय के बाहर अपना रोष प्रकट कर रहे हैं, इस मौके पर प्रार्थना देवी , अनीता देवी, लक्ष्मी देवी सहित अन्य महिला मौजूद रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.