फतेहपुर। शहर के उत्तरी मुराइनटोला मुहल्ले में स्थित मदरसा जामिया अबुहुरैरा में तीन बच्चों के हिफ्ज कुरआन करने पर जिसमें मदरसे के नाजिम सदर के अलावा अन्य मस्जिदों के इमामों ने तीनों बच्चों को फूलों का हार पहनाकर इस्तकबाल किया और मुल्क में अमन-चैन व भाईचारे की दुआ की।
मदरसे के नामिजे सदर मुफ्ती मो. उसमान अशरफी ने कहा कि माता-पिता को दुनियाबी तालीम के साथ-साथ अपने बच्चों को दीनी तालीम भी देना चाहिए। क्योंकि दीनी तालीम के बिना बच्चे की शिक्षा अधूरी रहती है। उन्होने कहा कि इंसान को दीनी तालीम से जीवन जीने का सही सलीका आता है। उन्होने हिफ्ज-ए-कुरआन करने वाले तीनों बच्चों हाफिज मो. इम्तियाज पुत्र मो. नाजिर निवासी अमौली, हाफिज शादाब रजा पुत्र मो. रईस अहमद निवासी आबूनगर व हाफिज अब्दुल अहद को फूलों का हार पहनाकर इस्तकबाल किया। इस मौके पर हाफिज वकारी जुबैर, हाफिज जुनैद अख्तर, आफताब अहमद, हाफिज नदीम सरवर, हाफिज इलियास, हाफिज गुलफाम, हाफिज तौफीक के अलावा मुहल्ले के तमाम लोग मौजूद रहे।
Prev Post