एसपी ने कंप्यूटर आपरेटरों व कर्मियों के साथ की गोष्ठी – प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

फतेहपुर। सीसीटीएनएस पर नियुक्त कंप्यूटर आपरेटरों व आईजीआरएस पर कार्य करने वाले कर्मियों की गोष्ठी लेते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने सभी को कर्तव्यों का बोध कराया। कहा कि कार्य में लापरवाही नहीं होनी चाहिए। लापरवाह कर्मियों के साथ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी।
रिज़र्व पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में थानों के सीसीटीएनएस पर नियुक्त कंप्यूटर ऑपरेटरों व आईजीआरएस पर कार्य करने वाले कर्मियों की एक गोष्ठी आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता एसपी राजेश कुमार सिंह ने की। उन्होने हिदायत दिया कि आईजीआरएस पर प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण किया जाये। उन्होने कहा कि यह शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का बिंदु है। इस कार्य में किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होने सीसीटीएनएस पर समस्त प्रविष्टियों को समय से अंकित करने हेतु कंप्यूटर आपरेटरों को निर्देशित किया। इस अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.