ओवर ब्रिज के नीचे से बसों के संचालन की फिर उठी मांग – भाजपा नेता ने परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

फतेहपुर। फतेहपुर से कानपुर और कानपुर से फतेहपुर हाइवे पर ओवर ब्रिज पुल के नीचे से परिवहन निगम की सभी रोडवेज बसों के संचालन हेतु रेवाड़ी बुजुर्ग गाँव निवासी भाजपा जिला सोशल मीडिया प्रमुख पिछड़ा वर्ग मोर्चा अजीत सैनी ने क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम लव कुमार सिंह से मुलाकात कर शिकायती पत्र दिया। पत्र के माध्यम से सभी बसों को ओवर ब्रिज के नीचे से चलाने हेतु मांग की।
कानपुर से फतेहपुर फतेहपुर से कानपुर जाने के लिए परिवहन विभाग के रोडवेज बसें चलती है लेकिन सभी चौराहों पर एक भी बसें नहीं रुकती है सभी बसें ओवर पुल के ऊपर से ही निकल जाती है जिससे यात्रियों को यात्रा करने में काफी समस्या आती है इस समस्या को पूर्व में ही भाजपा नेता ने शिकायत करके सभी बसों को पुल के नीचे से चलाने के लिए मांग किया था। जिस पर विभागीय आदेश के बाद कुछ दिन तो कुछ बसें पुल के नीचे से निकली लेकिन वह भी अब निकलना बंद हो गई जिससे जनता के सामने एक बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई। इस समस्या को देखते हुए आज भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला सोशल मीडिया प्रमुख रेवाड़ी बुजुर्ग निवासी अजीत सैनी ने उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार सिंह से मुलाकात कर शिकायती पत्र दिया एवं सभी बसों को ओवर ब्रिज पुल के नीचे से चलाने की मांग किया। क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन विभाग ने अजीत सैनी को पूर्ण आश्वासन दिया कि सभी बसें ओवर ब्रिज के नीचे से ही निकलेंगी अन्यथा की स्थिति पर सभी बसों के चालकों परिचालकों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.