छप्परनुमा मकानों के समीप होलिका दहन से हो सकती दुर्घटना – पूर्व सैनिकों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर चेताया
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम गस्तीपुर मजरे हसऊपुर में अराजकतत्वों द्वारा छप्परनुमा मकानों के समीप होलिका दहन करने का प्रयास किया जा रहा है। जिससे दुर्घटना की आशंका बनी हुई है। इस मामले को लेकर बुधवार को पूर्व सैनिकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर होलिका स्थल को स्थानान्तरित करवाये जाने की मांग की है।
भूतपूर्व सैनिक उत्थान एवं लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी की अगुवाई में एक प्रतिनिधि मंडल कलेक्ट्रेट पहुंचा और जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि गस्तीपुर मजरे हसऊपुर गांव में जिस स्थान पर होलिका दहन होता है उसके समीप सड़क बन जाने के कारण होलिका दहन छप्परनुमा घरों के समीप करने की योजना चल रही है। अराजकतत्वों ने लकड़ी भी डाल दी है। जिससे लगभग आधा दर्जन प्रभावित हो सकते हैं। बताया कि पुलिस प्रशासन व लेखपाल के साथ 19 फरवरी को स्थलीय निरीक्षण किया था। होलिका दहन स्थल देखकर प्रतीत होता है कि यदि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया तो आधा दर्जन छप्परनुमा मकान चपेट में आ सकते हैं। जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बताया कि ग्राम में गौचर भूमि है जिस पर अराजकतत्वों ने गेहूं की फसल बो रखी है। इस मामले को देखते हुए तत्काल होलिका दहन स्थल को स्थानान्तरित करवाया जाये।