उन्नाव मे चार लोगो ने लड़की को बेइज्ज्त कर उसका गैंग रेप किया बजरंगबली मंदिर के पास मारा फिर ?

 

उन्नाव में गैंगरेप के बाद नौवीं की छात्रा की हत्या के मामले में एक ऑडियो रिकॉर्डिंग सामने आई है। इसमें एक महिला लड़की की हत्या का जिक्र कर रही है। महिला उस पिंटू नाम के लड़के का भी जिक्र कर रही है जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया है। महिला इसके अलावा चार लोगों का भी जिक्र कर रही है।

महिला अपने किसी जानने वाले से गाड़ी की बुकिंग और युवती की हत्या की बात कर रही है।
फोन करने वाला सबसे पहले महिला से पूछता है…

गाड़ी तुम्हार गय है का,
महिला- हां गाड़ी गय है
व्यक्ति- कैसे का हो गया
…बोल रहे हो, कन्फर्म होने के बाद
महिला- गाड़ी पिंटू कल बुकिंग पर लेकर गया था, यहां से चार साढ़े चार बजे गाड़ी लेकर गया था। वहां जमालनगर के पटियारे के पास बारात थी। रास्ते में नैंथ के पास गाड़ी रोक ली। तीन बजे रात को लेकर आया है।
तीन बजे गाड़ी खड़ी करके घर चला गया।
महिला- पिंटू मोबाइल पर बात किया है।
पिंटू की रिकॉर्डिंग मिली, पूरी रिकॉर्डिंग

गाड़ी रोड पर खड़ी है, चली गई, हां गाड़ी चली गई (यानी पुलिस ले गई)
व्यक्ति- हां गाड़ी रोड पर नहीं है चली गई।
महिला- मिश्रा दरोगा लइगे हैं पिंटू का,
हमने कहा साहब ड्राइवर गाड़ी लेकर गया था। बुकिंग पर हमको क्या पता वहां कोई उससे चोरी, डकैती  करे।
तो वो बोले परेशान न हो गाड़ी जइसे जा रही वइसै आइहै।
व्यक्ति- गाड़ी की दिक्कत नहीं है, जब आदमी मिलेंगे तब गाड़ी मिलेगी।

महिला- बजरंगबली तीर खून मिला है, हुआं मारा हईन। पिंटुआ फोन पर बता रहा, बजरंगबली के पास खून मिला है हुआं मारा हईन।
व्यक्ति- कहां मारा हईन
महिला- बजरंगबली तीर, बेइज्जती करके मार डाला हइन, बेइज्जती कइके हुआं मार डाला हईन।
कहत हैं हम कुछ कीन्ह नहीं, हम रहे हन साथ मा व्यक्ति- कौन कौन शामिल है।
माहिला- चार लोग शामिल हैं, चारों मिले नहीं है।
(महिला चार नाम बताती है)
महिला- पिंटू फोन पर बता रहा, फोन करके बुलावा हईन।
बुलाकर लाए और बजरंगबली के पास मार डाला, तेजाब परा है।
वहां मारकर रोड पर घसीटकर डाल दिया है।
हम कीन्ह कुछ नाई हैं। हम साथ रहे हन।
पुलिस को सब बात बता दी है।
(पिंटू को पुलिस ने कल से ही हिरासत में ले रखा है। पुलिस ने पिंटू की ईको और एक वैन को भी कब्जे में ले लिया है)

वायरल ऑडियो के संबंध में सफीपुर सीओ ऋषिकांत शुक्ला ने बताया कि ऑडियो में महिला जिस हनुमान मंदिर के पास खून पड़ा होने का जिक्र कर रही है उसकी जांच पड़ताल की गई है। वह खून आवारा पशु के पैर में कटीले तार लगने से गिरा है। घटना में विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है। एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है। वहीं, उसकी मारुति वैन व ईको गाड़ी को भी कब्जे में लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।  जहां हालात तनावपूर्ण हैं। पूरे गांव में बस इसी मसले की चर्चा है। गांव के ज्यादातर लोग लड़की के घर में ही बैठे हुए हैं। आंगन में एक साइड में लड़की का शव रखा हुआ है। दूसरी तरफ महिलाओं की सिसकियां हैं। लड़की की मां का रो रोकर बुरा हाल है। घर की महिलाएं उन्हें संभाल रही हैं। ग्रामीणों में आक्रोश है कि हमारी बेटी के साथ न्याय नहीं किया गया है। जब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हो जाते तब तक हम शांत नहीं रहेंगे। पीड़िता के पिता कुवैत में हैं।  वह आज पहुंच जाएंगे।

वहीं, पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सोनकर को जांच अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि रात से ही किशोरी लापता थी। रात को उसका शव मिला था। पहचान न होने पर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए युवक से ही छात्रा कल रात में बात कर रही थी। वहीं, एएसपी शशि शेखर सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.