फतेहपुर। नगर पालिका परिषद द्वारा वार्डों को साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से चलाये जा रहे सफाई अभियान का अधिशाषी अधिकारी समीर कुमार कश्यप लगातार निरीक्षण कर रहे हैं। शनिवार को उन्होने आवास-विकास वार्ड में टीवी टावर के पास चल रहे कार्य का निरीक्षण करते हुए कर्मियों को बेहतर सफाई के दिशा-निर्देश दिये।
ईओ समीर कुमार कश्यप अधीनस्थ कर्मचारियों संग आवास-विकास वार्ड पहुंचे। जहां सफाई नायक की देखरेख में टीवी टावर के पास चल रहे सफाई कार्य को देखा। ईओ ने कहा कि इस कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी। साफ-सफाई बेहतर ढंग से की जाये। जिससे शहर के सभी वार्ड साफ नजर आयें। उन्होने कहा कि लंबे समय तक कूड़ा करकट का ढेर लगे रहने से तमाम तरह की संक्रामक बीमारियां जन्म लेती हैं। इसलिए नाला, नाली की नियमित सफाई कराकर उसकी सिल्ट का निस्तारण दो-तीन दिनों में ही कर दिया जाये। उन्होने कहा कि सदर नगर पालिका परिषद को उच्च स्थान पर ले जाना है। इस मौके पर सफाई एवं खाद निरीक्षक राकेश कुमार गौड़, मोहम्मद हबीब, क्षेत्रीय सफाई नायक विजय प्रकाश मौजूद रहे।