फतेहपुर।न्यूज़ वाणी नफीस जाफरी फतेहपुर भाजपा की केन्द्र सरकार द्वारा की जा रही मंहगाई के विरोध मे कम्युनिष्ट पार्टी (माक्र्सवादी) ने प्रदेश अहवान पर डीजल, पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को वापस किये जाने को लेकर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजकर मंहगाई पर रोक लगाये जाने समेत अन्य मांगों के निस्तारण की मांग किया।
मंगलवार को कम्युनिष्ट पार्टी (माक्र्सवादी) के प्रदेश व्यापी अहवान पर कार्यकर्ताआंे ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर पेट्रोल, डीजल की भारी वृद्धि तथा अन्य जनसमस्याओं के निस्तारण को लेकर प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा जिसमे कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि डीजल, पेट्रोल व गैस की कीमत प्रतिदिन बढ़ायी जा रही है जिस पर रोक लगाते हुए बढ़ी हुयी कीमतों को वापस लिया जाये, जनपद मे हाईटेंशन के तारों से किसानों की जली फसलों का मुआवजा दिलाये जाने के साथ जर्जर तारों को बदलाया जाये। गेहूं क्रय केन्द्रों पर गेहूं के रखरखाव हेतु छाया की व्यवस्था की जाये। जिससे किसानों की फसलें सुरक्षित हो सके। सभी जनपदों मे मनरेगा कानून को सख्ती से लागू किये जाने एवं वर्ष मे 300 दिन का काम व 300 रूपये प्रतिदिन सुनिश्चित किये जाने जैसी मांग शामिल रही। वहीं प्रदर्शन के दौरान माक्र्सवादी नेताओं ने कहा कि जब से केन्द्र मे भाजपा की सरकार आयी है। पूरे देश मे दलित उत्पीड़न, बलात्कार, महंगाई, गोरक्षकों की गुण्डागर्दी, विभागों मे रिश्वतखोरी चरम सीमा पर हो गयी है जिसको लेकर देश की जनता आक्रोश है। हर दिन बढ़ रही मंहगाई से जनता की कमर टूट गयी है ऐसी सरकार को जनता दुबारा सत्ता मे आने नही देगी। इस मौके पर जगरूप भार्गव, गया प्रसाद, नरोत्तम सिंह, राकेश यादव, बच्चीलाल, गोबर्धन सिंह, राकेश सविता, मणिभूषण सिंह, राकेश सविता आदि मौजूद रहे।
Prev Post