दिल्ली के डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी पर आप ने किया प्रदर्शन – मनीष सिसोदिया समेत आप नेताओं को रिहा कर आरोपों से बरी किए जाने की मांग
फतेहपुर। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत अन्य आप नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया तत्पश्चात राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपकर मनीष सिसोदिया समेत सभी आप नेताओं को रिहा करते हुए आरोपों से बरी किए जाने की मांग की।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष वेद प्रकाश पटेल की अगुवाई में नेता व कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। जो पूर्ण रूप से असंवैधानिक और निराधार है। इसी के साथ मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का विरोध कर रहे आप सांसद संजय सिंह, मंत्री गोपाल राय, विधायक ऋतुराज झा, दिनेश मोहनिया, रोहित महरौलिया, आदिल खान समेत कई पार्षदों और कार्यकर्ताओं को फतेहपुर बेरी थाने से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए रात दिन मेहनत करने वाले पार्टी के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करके भाजपा ने साबित कर दिया है कि वह आप के सिद्धांतों और उसकी बढ़ती लोकप्रियता से कितना भयभीत है। आज दिल्ली का शिक्षा, यातायात और चिकित्सा मॉडल सभी देशवासियों की पहली पसंद है। क्या राष्ट्रहित में जनता की सेवा करना अपराध है। अगर प्रधानमंत्री मोदी वास्तव में भ्रष्टाचारियों को सजा देना चाहते हैं तो आज तक अपने मित्र अडानी के ऊपर उन्होने किसी तरह की जांच क्यों नहीं करवाई। भाजपा की तानाशाही चरम सीमा पर है। इस प्रकार का असंवैधानिक कृत्य आप बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। मांग किया कि सरकार के दबाव में जांच समितियां असंवैधानिक कृत्य में लिप्त हैं तो इनकी जांच करवाई जाये और मनीष सिसोदिया के साथ सभी नेताओं को रिहा कर बेबुनियाद आरोपों से बरी किया जाये।