फतेहपुर। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाने वाली जिले की एक मात्र संस्था कन्या फाउंडेशन द्वारा जिले के साथ-साथ प्रदेश के कई जनपदों में सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में फाउंडेशन ने बरेली जनपद में एक निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया। जिसका बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया।
कैंप में हज़ारो लोगों की निःशुल्क जांच की गई। कैंप में नेत्र रोग, हृदय रोग, हड्डी रोग, नाक कान गला रोग व दंत एवं मुख कैंसर रोग विशेषज्ञ मौजूद रहे। कुछ गंभीर मरीजों का चयन किया गया। जिनका ऑपरेशन भी कराया जाएगा। यह आयोजन डॉ. शारिक सिद्दीकी ने कराया। निःशुल्क चिकित्सा कैंप का उद्घाटन एसपी सिटी बरेली राहुल भाटी ने किया। डॉ शाह फैसल, डॉक्टर अबू सईद, डॉ असीम अंसारी, डा. आफताब आलम, डा. नीरज आनंद, उच्च स्तरीय डॉक्टरों की टीम ने मरीजों को देखा। इस मौके पर समाजसेवी मोहम्मद सलीम, जावेद हाशमी, देव अरोड़ा, आशु खान, फैसल खान, अमित कश्यप आदि लोग मौजूद रहे।