फतेहपुर। कल्यानपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के पहुर तिराहे के समीप एक कार से जहरखुरानी गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से नकदी, जेवरात समेत तमंचा-कारतूस व बम बरामद किया है। पकड़े गये अभियुक्तों ने पच्चीस फरवरी को की गई चोरी का खुलासा किया है। अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया।
बताते चलें कि ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम बनरसी निवासी अष्टराज पुत्र पतिया ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि वह अपनी पुत्री सुहानी के साथ आगर से कानपुर रात दो बजे कानपुर बस अड्डे पर पहुंचे। वहीं पर महेश द्विवेदी के कहने पर वह उसकी टाटा इंडिगो कार में बैठ गये। रास्ते मे बदमाशों ने उसको चाय पिलाने के बहाने से उसी मे नशीला पदार्थ डालकर पिला दिया। इसके बाद वह और उसकी पुत्री बेहोश हो गये तो दोनो को बारी बारी से कल्यानपुर थाना क्षेत्र व मलवां थाना क्षेत्र मे छोड़कर उनके रूपये व कपडे चोरी कर ले गये। घटना के खुलासे के लिए कल्यानपुर पुलिस लग गई और पहुर तिराहा पर वाहन चेकिंग करने लगे। तभी एक वाहन टाटा इंडिगो कार नम्बर यूपी-78सीएन/6555 को रोक कर महेश द्विवेदी उर्फ धीरू पुत्र भानू प्रकाश द्विवेदी निवासी गोपालनगर थाना बिधनू जनपद कानपुर नगर व सुशील कुमार अग्रहरि पुत्र लल्लू राम निवासी आवास विकास हंसपुरम थाना नौबस्ता जनपद कानपुर नगर हाल पता वार्ड नं. 12 नया नगर अजुहा थाना सैनी जनपद कौशांबी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से चार देशी बम, एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दस हजार रुपये व कपड़े (चोरी के), दो एन्ड्रायड मोबाइल, एक स्टील वालेट केस जिसमें एक डेबिट कार्ड, तीन आधार कार्ड, चार सिम कार्ड व एक चेन पीली धातु बरामद की है। थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त सुशील कुमार अग्रहरि को थाना सैनी जनपद कौशाम्बी पुलिस द्वारा हत्या के मामले तथा जनपद मथुरा से जहर खुरानी की घटना के मामले में गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है। बरामदगी एवं गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार, हेड कांस्टेबल सुमेश यादव, कांस्टेबल अनीष दीक्षित, देवेन्द्र पुनिया शामिल रहे।
Prev Post