फतेहपुर। सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम जगजीवनपुर के रहने वाले एक विशेष समुदाय के पीडित कलेक्ट्रेट व एसपी आफिस पहुचकर दबंगों द्वारा उर्स व मेला न लगाये जाने के साथ गांव वासियों को भयभीत करने का आरोप लगाते हुए अधिकारियो को शिकायती पत्र सौपकर दबंग अराजकतत्वो पर कार्रवाई की मांग किया।
मंगलवार को सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के जगजीवनपुर गांव के पीडित ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुचे जहा प्रशासनिक अधिकारी को वही एसपी कार्यालय पहुचकर सक्षम पुलिस अधिकारी को शिकायती पत्र सौपकर अवगत कराया कि उक्त गांव में पिछले कई वर्षो से अनवरत 28 फरवरी को महन्ना पीर बाबा व जहूरशाह बाबा का उर्स बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है। जिसमें हिन्दू-मुस्लिम धर्मो के लोग मिलजुल कर उर्स को मनाते चले आ रहे है। जिसमें दिन के वक्त महन्ना पीर बाबा में जगजीवनपुर गांव के लोग संदल लेकर जाते है और मेला भी लगता है। साथ ही रात्रि के समय जहूरशाह बाबा में कव्वाली का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भाति इस वर्ष भी ग्रामवासियांे ने उर्स की सारी तैयारी कर ली। लेकिन गांव के ही कुछ दबंग अराजकतत्वो ने मंगलवार को उर्स को मनाने से जबरन रोक दिया। उर्स में आने वाले लोगो के साथ गाली गलौच व मारपीट कर दबंगई दिखाई। मेले मंे लगी दुकानदारो को जबरन भगाया जा रहा है। उर्स मनाने से पूरी तरीके से अराजकतत्वो ने रोक दिया है जिसको लेकर एक विशेष समुदाय के लोग भयभीत है। ग्रामवासियो ने अफसरो से गुहार लगाते हुए एक समुदाय की आस्था पर चोट पहुचाने का काम गांव के दबंगो द्वारा किया गया है और पूरे गांव में भय का माहौल बना दिया गया है। उर्स होने वाले स्थान पर दबंगो द्वारा लाठी डण्डा लेकर बैठे है आने वाले लोगो के साथ अभद्र किया गया है। पीडितो ने प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों से दबंगो को चिन्हित कर कार्रवाई कराये जाने कि मंाग किया। इस दौरान मोहम्मद वसीद, महबूब अली, आशिफ अली, अनवर अली, अनवर शेख, हसन अली, मोहम्मद इदरीश आदि लोग मौजूद रहे।