तुर्किये के भूकंप पीड़ित बच्चों को मिलेंगे हजारों टेडी बियर

 

 

तुर्किये की राजधानी इस्तांबुल में तुर्किश सुपर लीग फुटबॉल मैच के दौरान दर्शकों ने मैदान में हजारों टेडी बियर उछाले। ये भूकंप से प्रभावित बच्चों को गिफ्ट किए जाएंगे। टेडी उछालने के लिए 4 मिनट 17 सेकेंड तक खेल रोका गया। यह समय इसलिए तय किया गया क्योंकि तुर्किये में 6 फरवरी को सुबह 4 बजकर 17 मिनट पर ही भूकंप आया था।

जिस मैच में टेडी बियर उछाले गए वो बेसिक्तास और एंटाल्यास्पोर के बीच खेला गया। हालांकि कुछ लोगों ने टेडी बियर उछालने के साथ ही सरकार विरोधी नारे भी लगाए और राष्ट्रपति रिसेप तैयप एर्दोगन के इस्तीफे की मांग की।

6 फरवरी को तुर्किये-सीरिया में आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से अकेले तुर्किए में 44 हजार से ज्यादा लोग मारे गए थे। इसमें हजारों बच्चे शामिल हैं। 5 लाख से ज्यादा लोग बेघर हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.