हनुमान मंदिर में 24 व 25 मार्च को होगी धनुष यज्ञ रामलीला – हिंदू महासभा ने बैठक कर कार्यकर्ताओं को बांटी जिम्मेदारी

फतेहपुर। अखिल भारत हिंदू महासभा की मासिक बैठक में आगामी चौबीस व पच्चीस मार्च को शहर के पटेलनगर स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में धनुष यज्ञ रामलीला का आयोजन कराने का निर्णय लिया गया। जिसकी तैयारियों को लेकर सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी बांटी गई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामगोपाल शुक्ला ने की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने सहभागिता किया। सर्वसम्मति से गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी पटेलनगर चौराहा स्थित सिद्ध श्री हनुमान मंदिर में धनुष यज्ञ व रामलीला आयोजन 24 व 25 मार्च को आयोजित कराने हेतु प्रस्ताव पारित हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री मनोज त्रिवेदी ने कहा कि पटेलनगर की यह ऐतिहासिक लीला है जो कि इस बार बीसवीं बार आयोजित होगी। इस बार दो दिन की रामलीला आयोजित कराई जाएगी। पहले दिन फुलवारी लीला, मुनि आगमन, ताड़का वध, अहिल्या उद्धार, गंगा नगर दर्शन तथा दूसरे दिन 24 मार्च को रावण बाणासुर संवाद, जनक विलाप, श्रीराम जानकी विवाह, धनुष भंग, श्री परशुराम लक्ष्मण संवाद आयोजित होगा। बैठक में सभी कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की जिम्मेदारी बांटी गई। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से हमारी युवा पीढ़ी को सनातन धर्म के प्रति श्रद्धा व विश्वास पैदा होता है। बैठक में स्वामी राम आसरे आर्य, करण सिंह पटेल, शशिकांत मिश्रा, श्रवण कुमार राजपूत, अर्जुन वैद्य, डॉ प्रमोद कुमार पांडेय, मूलचंद दुबे, एसके गुप्ता, शिवाकांत तिवारी, आचार्य विजय त्रिपाठी, राजाराम, सुनील कुमार, नीलम यादव, सरला सिंह, अंजना सिंह भी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.