त्रिपुरा-नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की बनेगी सरकार, मेघालय में फंसा पेंच

 

त्रिपुरा के सीएम माणिक साह राज्य की टाऊन बारदोवली सीट से करीब 1300 वोटों से जीत गए हैं. त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन ने बहुमत हासिल किया है हालांकि 2018 चुनाव की तुलना में 10 सीटें कम हैं. माणिक साहा ने कहा, ‘यह जीत जनता की है, प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह तय करेंगे शपथ ग्रहण समारोह.’

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, मेघालय में 5 सीटों पर नतीजे आ गए हैं. बीजेपी 2, आरपीआई 2, एनडीपीपी 1 सीट पर जीत हासिल कर चुकी है. रुझानों की मानें तो बीजेपी 5, NPP 23, कांग्रेस 5, टीएमसी 4, अन्य 19 सीटों पर आगे है.

मेघालय में कोनराड संगमा की अगुवाई वाली नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) सबसे आगे चल रही है लेकिन बहुमत से दूर है. ऐसे में उसे किसी और पार्टी के समर्थन की जरूरत पड़ सकती है. इस पर टिप्पणी करते हुए एनपीपी नेता सैदुल खान ने कहा, परिणामों पर हमारी करीबी नजर है. हमने सभी विकल्प खुले रखे हैं.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.