क्रीड़ा शपथ लेकर मशाल दौड़ के साथ खेल समारोह शुरू – पहले दिन विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने दिखाया हुनर

फतेहपुर। डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गुरूवार को दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ0 अपर्णा मिश्रा ने की। अपने उद्बोधन में प्राचार्य ने छात्राओं को खेल के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि खेल का हमारे शारीरिक एवं मानसिक विकास में अत्यधिक महत्व है। छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल कूद में भी अवश्य प्रतिभाग करना चाहिए।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्या के उद्घाटन की घोषणा से हुई। तत्पश्चात् सभी प्रतिभागियों ने क्रीड़ा शपथ लेकर मशाल दौड़ के साथ खेल समारोह का शुभारंभ किया। पहले दिन छात्राओं की रस्साकसी, रस्सी कूद, 100×4 मीटर शटल रन, लंबी कूद, गोला फेंक, ऊंची कूद, भाला फेंक, चक्का फेंक आदि का आयोजन हुआ। जिसमे बड़ी संख्या में छात्राओं ने अत्यंत ही उत्साह के साथ प्रतिभाग किया। लंबी कूद प्रतियोगिता में रोशनी विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान व ऊंची कूद प्रतियोगिता में प्रिया देवी बीए द्वितीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रस्सी कूद प्रतियोगिता में मुब्बसिरा ने पहला स्थान एवं गोला फेंक प्रतियोगिता में मारिया नजीर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वर्षिता कैथल बीए प्रथम वर्ष शतरंज में चैंपियन घोषित की गयीं। चक्का फेंक प्रतियोगिता में मोनिका भारती, बीए तृतीय वर्ष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। समस्त कार्यक्रम शारीरिक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं क्रीड़ा प्रभारी शरद चंद्र राय व क्रीड़ा समिति के निर्देशन में आयोजित किये गये। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रशांत द्विवेदी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक व कर्मचारी उपस्थित रहे। कल (आज) 100 मीटर दौड़, कैरम की अवशेष प्रतियोगिताएं, रिले रेस इत्यादि आयोजित की जायेंगी। साथ ही क्रीड़ा समारोह का समापन तथा पुरस्कार वितरण समारोह भी होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.