नाले के ऊपर कब्ज़ा देख ईओ ने जताई नाराजगी – अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी करने का दिया निर्देश

फतेहपुर। नगर की साफ सफाई को लेकर नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप द्वारा निरीक्षण किया गया। इस दौरान साफ सफाई व्यवस्था का जायज़ा लेते हुए नाले के ऊपर फुटपाथ कब्ज़ा करने पर दुकानदारों पर नाराज़गी जताई व अतिक्रमणकारियों को कब्ज़ा हटाने के निर्देश दिये। साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने वालो को नोटिस देने के लिये निर्देशित किया।
शुक्रवार को नगर की साफ सफाई व्यवास्था देखने के लिये अधिशाषी अधिकारी समीर कुमार कश्यप प्रातः कालीन निरीक्षण में लाला बाजार पहुंचे। जहां नाले के ऊपर अतिक्रमण को देखकर दुकानदारों पर नाराजगी जताई। इस दौरान उन्होंने नाले व फुटपाथ कब्ज़ा करने वालों को अतिक्रमण हटाने के लिये कहा। ईओ के सख्त तेवर देखकर दुकानदारों में हड़कम्प मच गया। देखते ही देखते दुकानदारों द्वारा अपने अपने कब्ज़ा हटाने में जुट गये। अधिशाषी अधिकारी ने नाले नाली के ऊपर व फुटपाथ कब्ज़ा करने वाले दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को गंभीरता से लेते हुए संबंधित सफाई नायक को अतिक्रमणकारियों की सूची बनाकर व उन्हें नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि नाले व नालियों पर अतिक्रमण किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। बाजार में प्लास्टिक का इस्तेमाल रोकने के लिए विशेष अभियान चलाकर दुकानदारों को प्लास्टिक का बहिष्कार करने हेतु जागरूक किया जाए। इस मौके पर मोहम्मद हबीब, सफाई नायक परवेज अहमद व जफर हुसैन ग़जं़फर हुसैन, शीबू, मुकेश कुमार आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.